दिनेश कार्तिक ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, ऐसा कहकर जीता दिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

बेंगलुरू, 12 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा है कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा करता देख बेहद खुश हैं। अफगानिस्तान ने हाली ही में बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी। वह अब गुरुवार से भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। 

कार्तिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ी निकालने में सफल रहे हैं। उनके पास कुछ अहम खिलाड़ी हैं जो बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के देशों को इंटरनेशनल क्रिकेट पर अच्छा करता देख खुश हूं।"

 देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

कार्तिक ने कहा, "आज वो जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। वह दिन ब दिन बेहतर होते जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि उनको टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।"

कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की सराहाना करते हुए कहा कि उन्होंने कम संसाधनों में अपने आप को बेहतर बनाया है। 

उन्होंने कहा, "उनका सफर इंटरनेशनल क्रिकेट में प्ररेणास्त्रोत है। हर कोई जानता है कि वो मुश्किल देश है और वो किस तरह के हालात से गुजर रहे हैं बावजूद इसके उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है।"

अपने पहले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान ने टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान और हमजा कोटक को जगह दी है।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें