एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद अफगान स्पिनरों पर ICC का बड़ा एक्शन, नूर अहमद और मुजीब को सुनाई सजा
एशिया कप 2025 में श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई अफगानिस्तान टीम के दो स्टार स्पिनरों पर आईसीसी ने सख्त कार्रवाई की है। नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया और दोनों पर जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं, उनके डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में भी डिमेरिट प्वॉइंट जोड़ दिया गया है।
गुरुवार(18 सितंबर) को एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में श्रीलंका के हाथों मिली हार अफगानिस्तान के लिए सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर होने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसके बाद टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों पर आईसीसी की गाज भी गिरी। लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद और ऑफ-स्पिनर मुजीब उर रहमान पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना ठोका गया है।
आईसीसी ने बताया कि नूर अहमद को लेवल-1 के आर्टिकल 2.8 का दोषी पाया गया, जिसमें उन्होंने 16वें ओवर के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी। वहीं, मुजीब उर रहमान को आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया, क्योंकि उन्होंने गुस्से में अपना तौलिया स्टंप्स पर दे मारा, जिससे क्रिकेट इक्विपमेंट को नुकसान पहुंचा।
दोनों खिलाड़ियों के नाम पर एक-एक डिमेरिट प्वॉइंट भी जोड़ दिया गया है। हालांकि, यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था। खास बात यह रही कि दोनों ने अपनी गलती मान ली और रिची रिचर्डसन (एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रैफरीज़) द्वारा सुझाए गए प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।
Also Read: LIVE Cricket Score
अफगानिस्तान के लिए यह हार और उसके बाद लगा जुर्माना एक बड़ा झटका है। श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा, लेकिन जीत हाथ से निकलते ही टीम का एशिया कप सफर भी खत्म हो गया।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी की। रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सदीकुल्लाह अतल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। इसके बाद अफगानिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टीम को संभाला।
नबी ने दूनिथ वेल्लालागे के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। उन्होंने महज़ 22 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। नबी की इस तूफानी पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 169 रन बनाए और श्रीलंका को 170 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की ओर से कुसल मेंडिस(74* रन 52 गेंद) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने लगातार रन बनाए और दूसरी तरफ से कुसल परेरा(28 रन 20 गेंदें) और कमिंदु मेंडिस(26 रन 13 गेंदें) ने तेज़तर्रार बनाकर अहम योगदान दिया। श्रीलंका ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 18.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया।