इंग्लैंड फतह करने के बाद अब कंगारुओं की बारी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम हुई घोषित

Updated: Wed, Jul 30 2025 23:15 IST
Image Source: Google

India Under 19 Squad For Australia Tour टीम इंडिया की अंडर-19 ब्रिगेड हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सर-जमीं पर शानदार प्रदर्शन करके लौटी है और अब उनका अगला चैलेंज ऑस्ट्रेलिया दौरा है। बीसीसीआई ने इस अहम टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिला है, और इस बार मुकाबला कंगारुओं के घर में होगा। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कप्तान अयुष म्हात्रे, उप-कप्तान विहान मल्होत्रा और स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी जैसे अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। भारत की युवा टीम सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबले और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 21 सितंबर को पहले वनडे से होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।

BCCI सचिव देवजोत सैकिया ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम चुनी है, जो वहां तीन वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी।”

भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करके लौटी है, जहां उन्होंने पांच मैचों की यूथ ODI सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज की थी। वहीं, दो यूथ टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने शानदार शतक जमाए थे। खासकर चौथे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन बनाए और उसी मैच से सीरीज अपने नाम की थी। वहीं, टेस्ट सीरीज में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्याद रन ठोके थे। उन्होंने दो शतक जड़कर टेस्ट सीरीज में 340 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय U19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

Also Read: LIVE Cricket Score

स्टैंडबाय प्लेयर्स: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें