विराट कोहली ने कोरोना के खिलाफ छेड़ दी जंग, युवा सेना के लीडर के साथ आए नजर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने पूरे भारत में हड़कंप मचाकर रखा है। इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सामने आए हैं। किंग कोहली ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करने का अहम फैसला किया है।
विराट कोहली को युवा सेना के लीडर राहुल एन. कनाल के साथ स्पॉट किया गया है। विराट कोरोना के खिलाफ लड़ाई में युवा सेना के साथ मिलकर काम करेंगे इस बात की जानकारी भी राहुल एन. कनाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। राहुल ने ट्विटर पर विराट कोहली संग तस्वीर शेयर करते हुए संदेश लिखा है।
राहुल ने लिखा, 'अपने कप्तान से मिला। कोरोना के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे देख उनके लिए सम्मान और प्यार बढ़ गया है। हम दुआ करते हैं कि उनकी कोशिशें रंग लाए।' विराट कोहली फिलहाल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्लान तैयार करने में जुटे हुए हैं।
बता दें कि आईपीएल 2021 स्थगित कर दिया गया है। बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।