IND vs NZ : 'IPL ने टीम इंडिया को किया है बर्बाद', शर्मनाक हार के बाद फैंस कर IPL बैन की मांग

Updated: Sun, Oct 31 2021 22:36 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। इस हार के साथ ही करोड़ों फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना लगभग-लगभग टूट चुका है। 11 के स्कोर को न्यूज़ीलैंड ने आसानी से हासिल करके अपने खाते में दो अंक जोड़ दिए।

इस हार के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल को बैन करने की मांग उठनी शुरू हो गई है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की और आईपीएल के सितारों ने इंटरनेशनल लेवेल पर अपने फैंस को खासा निराश किया। इस हार के बाद अब टीम इंडिया को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता है।

रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और खुद विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। फैंस इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं और यही कारण है कि हार का कसूरवार आईपीएल को ठहराया जा रहा है। कई फैंस का कहना है कि खिलाड़ी आईपीएल को ज्यादा तवज्जो देते हैं यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट का स्तर गिरता जा रहा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं कुछ फैंस का कहना है कि आईपीएल के चलते खिलाड़ी थके हुए नज़र आ रहे हैं और ये सब कुछ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी देखने को मिला। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से आईपीएल को भारत की हार का कसूरवार ठहरा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें