इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज

Updated: Thu, Jul 10 2025 00:24 IST
Image Source: Google

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में एक ऐसा चेहरा दिखा जिसने सभी का ध्यान खींचा। ये खिलाड़ी भले ही प्लेइंग स्क्वाड में शामिल नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट की यह रणनीति तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को चौंकाने वाली और भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम जमकर तैयारी में जुटी है, लेकिन इस बार प्रैक्टिस सेशन में एक ऐसा तेज़ गेंदबाज़ भी शामिल हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। ये गेंदबाज़ है दीपक चाहर, जो भले ही तीसरे टेस्ट की स्क्वाड में नहीं हैं, लेकिन लॉर्ड्स के नेट्स पर अपनी सटीक स्विंग और शानदार लाइन से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करते नज़र आए।

दीपक चाहर को टीम मैनेजमेंट ने ‘सपोर्ट प्लेयर’ के तौर पर बुलाया है, जैसा कि दूसरे टेस्ट से पहले हरप्रीत बरार को स्पिन सपोर्ट के लिए बुलाया गया था। 32 वर्षीय चाहर अभी तक भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार अब भी बरकरार है।

लॉर्ड्स में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चाहर को गेंदबाज़ी करते देखना फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए हैरानी की बात रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे हाल ही में लंदन में विंबलडन देखने पहुंचे थे और वहीं से अब टीम इंडिया के कैंप से जुड़ गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

चाहर का इस तरह टीम के साथ जुड़ना इंग्लैंड की कंडीशंस को देखते हुए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि उनकी स्विंग गेंदबाज़ी भारतीय बल्लेबाज़ों को इन परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद कर सकती है। लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न हों, लेकिन उनकी भूमिका बैकग्राउंड में बड़ी हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें