WPL 2024 से पहले आरसीबी का बड़ा फैसला, सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया हेड कोच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है। आरसीबी ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) और महिला हंड्रेड विजेता कोच ल्यूक विलियम्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। विलियम्स इस पद पर बेन सॉयर का स्थान लेंगे जो कि 2023 WPL सीजन के दौरान टीम के साथ थे।
बेन सॉयर के अंडर, आरसीबी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और शायद उद्घाटन संस्करण में उनकी नाकामी के बाद ही आरसीबी ने ये फैसला लिया है। सॉयर की कोचिंग में डब्ल्यूपीएल के 2023 सीजन में खेले गए आठ मैचों में आरसीबी केवल दो जीत हासिल कर सकी थी और पांच टीमों वाली प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही थी।
वहीं, अगर ल्यूक विलियम्स की बात करें तो दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी ने डब्ल्यूबीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 2022-23 संस्करण में खिताब दिलाया। स्ट्राइकर्स अपने पहले (2019-20) और तीसरे (2021-22) सीज़न में भी फाइनल में गए थे। विलियम्स आरसीबी के लिए आगामी सीजन में क्या कर पाते हैं ये तो वक्त बताएगा लेकिन वो टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी रोमांचित हैं।
विलियम्स ने एक बयान में कहा, "मैं आरसीबी के साथ ये मौका मिलने से रोमांचित हूं और डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के लिए टीम की तैयारी शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हम भारतीय और विश्व क्रिकेट के कई सबसे रोमांचक खिलाड़ियों की मेजबानी करेंगे क्योंकि हम अपने विशाल और भावुक प्रशंसक आधार के लिए एक साहसिक और रोमांचक खेल शैली और सफलता लाना चाहते हैं।''
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि विलियम्स ने सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं लेकिन इससे उनके अनुभव और सफलताओं का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि हाल फिलहाल में वो दो महिला टीमों को खिताब दिला चुके हैं और हो सकता है कि साल 2024 आरसीबी के लिए भी खुशियां लेकर आए। विलियम्स द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के सहायक कोच भी थे जब उन्होंने अगस्त में अपना पहला हंड्रेड खिताब जीता था। वहां उन्होंने आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना के साथ भी काम किया। फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने विलियम्स का स्वागत किया और सॉयर को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।