करांची/नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद सिर की चोट से उबर चुके हैं और अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला में चयन के लिये उपलब्ध होंगे।
Advertisement
एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की मेडिकल पेनल ने शहजाद को चयन के लिये फिट करार दिया है। वह चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट नहीं खेल सके थे।
Advertisement
गौरतलब है कि शहजाद को कोरी एंडरसन की गेंद लगी थी और उन्हें विशेषज्ञों ने छह सप्ताह आराम की सलाह दी थी लेकिन पीसीबी ने उसकी फिटनेस को लेकर अपना मन बदल लिया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ शहजाद ने आज नेट पर एक घंटा बल्लेबाजी की। वह अब फिट है और तेजी से ठीक हुआ है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील