'कहां बनाऊं रन अपने घर पर', Live शो में शाहिद अफरीदी पर भड़के अहमद शहजाद

Updated: Wed, Jul 27 2022 22:02 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद लंबे समय से सुर्खियों में हैं। बीते समय में शहजाद ने खुद के साथ हुए बुरे व्यवहार पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पूर्व कोच वकार यूनुस पर अपना करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए थे। अब एक बार फिर अहमद शहजाद दुनिया के सामने आए हैं और इस बार उनका गुस्सा कड़े सवालों के रूप में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी पर फूटा है।

दरअसल, पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के साथ बातचीत करने के लिए अहमद शहजाद और शाहिद अफरीदी दोनों ही जुड़े थे। इस दौरान पूर्व कप्तान ने कहा, 'अहमद को मेरे कारण टारगेट किया गया। मैं उसे काफी सपोर्ट करता था। मैंने उसे काफी सारे मौके दिए, जो कि उसके लिए मेरी कप्तानी छोड़ने के बाद एक नेगेटिव चीज के तौर पर सामने आया। मुझे लगता है लोग सोचते थे कि मैं उसे पसंद करता हूं।'

अपनी बात रखते हुए अफरीदी ने अपना बयान बागे बढ़ाया। वह बोले, 'मैंने अहमद को सपोर्ट किया क्योंकि उस समय मुझे उसकी काबिलियत जैसा कोई भी दूसरा ओपनर नहीं मिल रहा था। वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। बिल्कुल, वो हर मुकाबले में प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन वो मेरे कारण भी टारगेट हुआ।'

पूर्व कप्तान का बयान सुनकर अहमद शहजाद ने बिना समय गंवाने अपनी बात रखी। बल्लेबाज़ ने कहा, 'शाहिद भाई, मुझे समझ नहीं आया आपने ऐसा क्यों कहा। आप मेरे बड़े भाई जैसे हो, आप मुझे कुछ भी कह सकते हो। कभी-कभी मुझे इससे दुख होता है, लेकिन आप मेरे बड़े भाई हो।'

शहजाद ने शाहिद अफरीदी से पूछते हुए कहा, 'मुझे रन बनाने हैं, लेकिन मुझे कम के कम प्लेटफॉर्म मिले जहां मैं रन बना सकूं। मैं आपसे पूछता हूं पीएसएल में कौन सी टीम मुझे लेगी। आप बताओ मैं कहा रन बनाऊं? अपने घर पर?' बता दें कि अहमद शहजाद ने अपना बयान देते हुए बिल्कुल भी आपा नहीं खोया, लेकिन बुलंद आवाज में उनके कड़े सवाल पूर्व कप्तान को शांत करने के लिए काफी थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें