Ranji Trophy: अभी खत्म नहीं हुई है रहाणे और पुजारा की कहानी, एक ने 96 तो एक ने बनाए 99
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दौर में कई भारतीय स्टार खिलाड़ी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे भी शामिल हैं लेकिन इन सितारों की हाइप और पीआर के बीच दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन उनकी चर्चा बहुत कम हो रही है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा है, हम मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की बात कर रहे हैं, जो कभी भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप के दिग्गज थे। ये दोनों ही फिलहाल टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और कुछ लोगों का मानना है कि इन दोनों का ही इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है लेकिन यहां अहम बात ये है कि पुजारा और रहाणे हार मानने को तैयार नहीं हैं।
ये दोनों ही लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और इस समय चल रहे मेघालय और असम के खिलाफ अपने-अपने मैचों में भी इन दोनों ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीमों को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। मुंबई के कप्तान रहाणे ने मेघालय के खिलाफ पहली पारी में आउट होने से पहले 96 रन बनाए, जबकि पुजारा रियान पराग की अगुवाई वाली असम के खिलाफ दूसरे दिन केवल एक रन से अपना शतक चूक गए। वो 99 के स्कोर पर आउट हए।
रहाणे ने 177 गेंदों पर क्रीज पर रहते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर, पुजारा ने 99 रन की पारी खेली और इस दौरान 10 चौके लगाए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो मुख्तार हुसैन की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, इन दोनों ने अपनी इन पारियों से दिखा दिया है कि उनमें अभी भी बहुत दम बाकी है और वो टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा ज़ोर लगा रहे हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, इस बीच, नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी मैच में विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वो इस मैच में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए।