अजिंक्य रहाणे का गंभीर को करारा जवाब, कहा- 'मुझे अपनी फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं'

Updated: Wed, Nov 24 2021 16:13 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने अपनी फॉर्म को लेकर की जाने वाली आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया है। रहाणे ने गौतम गंभीर को भी करारा जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें उनकी फॉर्म को लेकर कोई भी चिंता नहीं है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय फैंस काफी करीब से उन पर निगाहें बनाए हुए होंगे। पिछले कुछ महीनों से रहाणे की टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और गौतम गंभीर ने तो उन्हें टीम इंडिया में बरकरार रहने के लिए खुशकिस्मत तक कह दिया।

अब रहाणे ने गंभीर के इस बयान पर भी अपना रिएक्शन दिया और कहा, "मुझे अपने फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। मेरा काम ये सोचना है कि मैं टीम में कैसे योगदान दे सकता हूं और योगदान का मतलब ये नहीं है कि आपको हर मैच में 100 बनाने की जरूरत है। 30-40 रन या 50-60 रन एक महत्वपूर्ण क्षण में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।"

आगे बोलते हुए रहाणे ने कहा, "मैं हमेशा टीम के बारे में सोचता हूं और अपने बारे में कभी नहीं सोचता, 'मेरे लिए आगे क्या है?' या 'भविष्य में क्या होगा?' मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली और आभारी हूं, देश का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसलिए क्या होगा इसके बारे में ज्यादा परेशान नहीं हूं। भविष्य में जो होगा वो होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें