VIDEO: अजिंक्य रहाणे ने ऐसा कमाल का कैच लपक कर साबित किया, वो हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'..
हैदराबाद, 12 फरवरी(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी इकलौते टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। हालांकि, मेहमान टीम भारत से अब भी 356 रन दूर है, वहीं मेजबान टीम को जीत के लिए सात विकेट हासिल करने की जरूरत है। भारत द्वारा अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 159 रनों पर घोषित किए जाने के बाद बांग्लादेश टीम के लिए दिन के तीसरे सत्र की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने
बांग्लादेश टीम को पहला झटका तमीम इकबाल (3) के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद सौम्य सरकार (42) और मोनिनुल हक (27) के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। 71 के कुलयोग पर जडेजा ने सौम्य को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। OMG: आईसीसी ने किया बदलाव, अब इस नियम के तहत खेला जाएगा वर्ल्ड टी- 20 के मैच
सौम्य सरकार का कैच रहाणे ने स्लिप में बेहद ही असाधारण तरीके से लपका। जेडेजा की फिरकी में सौम्य सरकार फंस गए और उनके बल्ले का बाहिरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े रहाणे के पास गेंद चली गई। राहणे के पास इस कैच को पकड़ने के लिए आधे मिनट का भी समय नहीं था इसके बावजूद रहाणे ने एक हाथ से असाधारण कैच लपकर वर्ल्ड को बता दिया की वो वर्ल्ड के क्यों बेहतरीन स्लिप फील्डर में से एक हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रहाणे ने एक लाजबाव कैच लपका था। भारत का यह खिलाड़ी खेलेगा अब दूसरी टीमों के लिए
गौरतलह है कि रहाणे ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 38 कैच लपक लिए हैं। यहां देखें रहाणे का हैरान करने वाला कैच...