टेस्ट और वनडे से खत्म हुई सूर्यकुमार यादव की कहानी, अब सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेलेंगे SKY

Updated: Mon, Jul 22 2024 14:21 IST
Image Source: Google

 भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे पर खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब सूर्यकुमार ही टी-20 टीम को आगे लेकर जाने वाले हैं लेकिन ये कप्तानी सूर्या के लिए बाकी दोनों फॉर्मैट्स के रास्ते भी बंद कर गई है।

जी हां, श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान अजीत अगरकर ने ये भी साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में सूर्या को सिर्फ टी-20 क्रिकेट में ही कंसिडर किया जाएगा। इस बयान से साफ है कि सूर्या के लिए वनडे और टेस्ट के रास्ते बंद हो गए हैं।

अगरकर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वो योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वो सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेल सके। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है, इसलिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुना गया है।'

अगरकर ने आगे कहा, 'हमन इस पॉइंट पर वनडे में सूर्या के ऊपर बात नहीं की है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम में वापस आ गए हैं। इनका वनडे वर्ल्ड कप शानदार गया था। ऋषभ पंत भी टीम में वापस आ गए हैं। ऐसे में आप देखेंगे तो हमारे मिडल ऑर्डर में क्वालिटी बल्लेबाज़ हैं। इसलिए इस पॉइंट पर सूर्यकुमार यादव सिर्फ टी-20 प्लेयर हैं।'

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ज़ाहिर है कि आगामी समय में वो ये दोनों फॉर्मेट इंडिया के लिए खेलेंगे इसके काफी कम ही चांस हैं। उन्होंने भारत के लिए 37 वनडे और सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें