अजीत अगरकर ने धवन को किया किनारा, कोहली को दी ये नसीहत

Updated: Tue, Sep 13 2016 22:52 IST
अजीत अगरकर ने धवन को किया किनारा, केएल राहुल और विजय को बताया बेहतरनी ओपनर ()

13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे अजीत अगरकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और मुरली विजय को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारने की बात कही है। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका

अगरकर ने ये सभा बातें क्रिकेट के एक बेवसाइट पर कही है। अगरकर ने कहा है कि भले ही शिखर धवन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन केएल राहुल के हालिया खेल को देखते हुए मुझे नहीं लगता है कि राहुल कोअंतिम ग्यारह से बाहर रखने का फैसला किया जाएगा। यही बात अगरकर ने मुरली विजय के बारे में भी कही है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

38 साल के इस पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि शिखर धवन भाग्यशाली है कि उन्हें ओपनर के रूप में टीम जगह मिली है। अगरकर ने ये भी कहा कि टीम में कप्तान का कोई चहेता खिलाड़ी होता है शायद यही वजह है कि धवन को बराबर मौका मिल रहा है। OMG: कोहली ने बनाया है अपनी गेंदबाजी से टी- 20 में अनोखा रिकॉर्ड, अश्विन भी नहीं बना पाए हैं

अजीत अगरकर ने आगे बताया कि पहले टेस्ट मैच में जिस ओपनर बल्लेबाज को मौका मिले उसे तीनों टेस्ट मैच खेलने का मौका देना चाहिए। जहां तक पिछले सालभर की बात कि जाए तो केएल राहुल और विजय ने अच्छा खेल दिखाया है जिससे मुझे लगता है कि आगामी सीरीज में राहुल और विजय को धवन के मुकाबले ज्यादा मौका देना चाहिए। OMG: युवराज सिंह ने धोनी को बताया ऐसा कप्तान, गांगुली को बताया स्पेशल

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रिन पार्क में खेला जाएगा। BREAKING: गौतम गंभीर को मिला सबसे बड़ा धोखा, रोहित शर्मा और धवन को मिला बिना परफॉर्मेंस किए मौका

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें