टैलेंट को फिर नहीं पहचान पाई RCB, जिसे समझा मिट्टी वो आज बन गया है खरा सोना

Updated: Thu, May 25 2023 16:53 IST
टैलेंट को फिर नहीं पहचान पाई RCB, जिसे समझा मिट्टी वो आज बन गया है खरा सोना (Image Source: Google)

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरे क्वालिफायर मैच में अपनी जगह बना ली है। एलिमिनेटर मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने ऐसा धमाल मचाया कि उनका नाम हर किसी की जुबान पर है। लखनऊ के खिलाफ मधवाल ने सिर्फ 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 रन देकर 5 विकेट झटके।

मधवाल ने इस परफॉर्मेंस से बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना दीवाना बना लिया और अब तो इस गेंदबाज को भविष्य का सितारा भी बताया जा रहा है लेकिन बहुत से प्रशंसक ये नहीं जानते होंगे कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने से पहले आकाश मधवाल इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एक नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे।

मधवाल ने उस दौरान नेट्स में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की लेकिन अफसोस की बात मधवाल का टैलेंट आरसीबी नहीं पहचान पाई और उन्हेें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला, इसके बाद वो 2022 में रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और अब 2023 सीजन में जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने खेलने का मौका दिया तो उन्होंने दुनिया को ये बता दिया कि वो किस प्रतिभा के धनी हैं।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

मधवाल का ये प्रदर्शन देखकर आरसीबी मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अफसोस हो रहा होगा कि वो क्यों नहीं मधवाल का टैलेंट पहचान पाए। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आरसीबी किसी खिलाड़ी का टैलेंट नहीं पहचान पाई है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज चेतन साकरिया को भी उन्होंने नेट बॉलर के रूप में अपने साथ रखा लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया लेकिन आज साकरिया ने भी अपनी गेंदबाजी से खुद की एक अलग पहचान बना ली है ऐसे में ये समझा जा सकता है कि आरसीबी का मैनेजमेंट या तो युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान नहीं पाता है या उनकी किस्मत खराब है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें