BBL 10 में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले इस बल्लेबाज पर IPL नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली, खेले है 6 मैच

Updated: Sun, Feb 07 2021 13:24 IST
Alex Hales can be one of the biggest buy of IPL 2021, his BBL 10 records speaks (Pic Credit - Twitter)

आईपीएल की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी जहां सभी 8 फ्रेंचाइजी अपने जरूरत और पर्स के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी।

इस बार आईपीएल की नीलामी में बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले इंग्लैंड के टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर भी सभी टीमों की नजर होगी।

गौरतलब है कि 32 साल के हेल्स ने बीबीएल के 10वें सीजन में बेजोड़ फॉर्म में दिखे और इस दौरान 15 मैचों में 161.60 की औसत से कुल 543 रन भी बनाए। उनके बल्ले से इस साल एक धमाकेदार शतक और 3 अर्धशतक भी निकलें है। हेल्स की इस जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए इस बार उन टीमों की नजर हेल्स पर होगी जिन्हें एक बेहतरीन टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है।

बीबीएल 10 का टॉप स्कोरर रहने के अलावा इस साल के सीजन में हेल्स के नाम सबसे ज्यादा छक्के जमाने का भी रिकॉर्ड है। हेल्स ने 15 मैचों की 15 पारियों में कुल 30 छक्के लगाने का कारनामा किया है और इस दैरान इनके बल्ले से 54 चौके भी निकलें है जो जेम्स विंस(59) और जोश फिलिप(55) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा है।

बता दें कि हेल्स ने आईपीएल में केवल 6 मैच खेले है वो भी साल 2018 में। तब सनराईज हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उनके बल्ले से कुल 148 रन निकलें थे। आईपीएल की नीलामी के लिए हेल्स ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रूपए रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें