आंध्र प्रदेश को हराकर सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मारी एंट्री, रविंद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
नई दिल्ली, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश को 59 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र ने रविंद्र जाडेजा (56) और अर्पित वासावाडा (58) कही बेहतरीन पारी की बदौलत आंध्र प्रदेश को 256 रनों का लक्ष्य दिया।
सौराष्ट्र के लिए बल्लेबाज समर्थ व्यास (46) और प्रेरक माकंड (40) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सौराष्ट्र द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 100 रनों के भीतर श्रीकर भरत (29), अश्विन हेब्बर (12), जी एच विहरी (25) और रिकी भुई (13) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद पांचवें विकेट के लिए रवि तेजा और बोधापति सुमंत के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। धर्मेद्र सिंह जाडेजा ने सुमंत को 42 निजी स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
इस साझेदारी के टूटने के बाद आंध्र प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सका और पूरी टीम 45.3 ओवरों में 196 रनों पर सिमट गई। धर्मेद्र सिंह जाडेज ने 40 रन देकर चार विकेट लिए।
टूर्नामेंट के फाइनल में मंगलवार को सौराष्ट्र का मुकाबला कर्नाटक से होगा।