भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी का दिन बेहद निराशाजनक साबित हुआ। मंगलवार को पंजाब और सौराष्ट्र के बीच खेले गए बहुप्रतीक्षित मुकाबले में गिल बिना खाता खोले सिर्फ दो गेंदों में पवेलियन लौट गए। उनका रणजी में भी फ्लॉप शो देखकर प्रशंसकों और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है।
इस मैच में दो दिग्गज घरेलू टीमें आमने-सामने थीं और फैंस को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन पहले ही दिन गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। दिन का खेल पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा, जहां कुल 23 विकेट गिरे और बल्लेबाज़ों को टिकने में भारी परेशानी हुई। पंजाब की ओर से नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने उतरे गिल से टीम को संभालने की उम्मीद थी, लेकिन वो दूसरी ही गेंद पर विकेट के सामने फंस गए।
उनके आउट होते ही पंजाब का स्कोर 73/4 हो गया और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले सका। गिल की कप्तानी और हालिया व्हाइट-बॉल फॉर्म को देखते हुए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनकी ये नाकामी सवाल खड़े कर रही है। इसी मैच में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।
जडेजा कुछ समय क्रीज पर टिके रहे, लेकिन केवल सात रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में सौराष्ट्र ने 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र के गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा और किसी भी बल्लेबाज़ को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जडेजा ने गेंद से जरूर योगदान दिया और दो विकेट अपने नाम किए, लेकिन बल्लेबाज़ी में उनकी भूमिका सीमित रही।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब दूसरी पारी में पंजाब को वापसी की उम्मीद होगी और इस बार टीम की निगाहें एक बार फिर शुभमन गिल पर होंगी, जिन पर पारी को संभालने और आलोचनाओं का जवाब देने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच, भारत और बंगाल के पूर्व बल्लेबाज़ मनोज तिवारी ने गिल की वनडे कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। तिवारी का मानना है कि BCCI को रोहित शर्मा को फिर से भारत का वनडे कप्तान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित को हटाने का फैसला सही नहीं था और अगर वो कप्तान बने रहते, तो हालिया वनडे सीरीज़ के नतीजे अलग हो सकते थे।