एलिसा हेली ने किया साफ - मिचेल स्टार्क का चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला उनके परिवार या प्रेग्नेंसी से जुड़ा नहीं

Updated: Thu, Feb 13 2025 20:17 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हेली  ने साफ किया है कि उनके पति मिचेल स्टार्क का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला उनके परिवार या प्रेग्नेंसी से जुड़ा नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टार्क पिछले कुछ महीनों से ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में उनसे खास बातचीत नहीं की है। स्टार्क ने हाल ही में भारत के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच खेले और फिर श्रीलंका दौरे पर भी दो टेस्ट खेले। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  ने ‘पर्सनल रीजन’ बताकर उनके हटने की घोषणा की थी, जिससे फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई।

हीली ने एक पॉडकास्ट में मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझसे मत पूछो, मैंने अब तक उससे (स्टार्क) से इस बारे में बात नहीं की है।" उन्होंने आगे कहा, "वो श्रीलंका भी गया था और पूरा दौरा खेला था, तो सब ठीक है। किसी ने कहा कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी देती हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। सब नॉर्मल है, अब आगे बढ़ो।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Willow Talk (@willowtalkpodcast)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम स्टार्क के फैसले की इज्जत करती है। उन्होंने कहा, "हम मिच के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया के लिए परफॉर्म करने को प्राथमिकता देते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरेगी और पहले से ही जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी से कमजोर नजर आ रही है। तेज गेंदबाजी में स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बेन ड्वार्शुइस जैसे कम अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी इस दौरे से पहले संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके चलते एरोन हार्डी को स्क्वॉड में जगह मिली।

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।
ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कॉनॉली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें