अल्जारी जोसेफ: नेट बॉलर से टेस्ट बॉलर तक का सफर, डेविड वॉर्नर भी हैं घबराते

Updated: Tue, Nov 29 2022 12:22 IST
Alzarri Joseph (Image Source: Google)

Alzarri Joseph: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 30 नवंबर (बुधवार) से होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जहां कैरेबियाई युवा स्टार गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से मेजबानों से कठिन सवाल पूछते नज़र आएंगे। लेकिन इन सब चीजों से पहले हम आपको बता दें कि अल्जारी जोसेफ का रिश्ता ऑस्ट्रेलिया से काफी पुराना है। दरअसल, काफी कम लोग ही यह जानते हैं कि 6 फीट 4 इंच लंबा यह तेज गेंदबाज़ छह साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट बॉलर के रूप में गेंदबाज़ी कर चुका हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के घर पर उन्हीं के खिलाफ खेलता नज़र आएगा।

26 वर्षीय अल्जारी जोसेफ ने एक लंबा सफर तय किया है। साल 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक नेट गेंदबाज़ की भूमिका भी निभाई थी और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के साइड-इन कोच जर्टिन लेंगर इस युवा कैरेबियाई गेंदबाज़ से काफी प्रभावित हुए थे। जर्टिन लेंगर जोसेफ की घातक बाउंसर और यॉर्कर को देखकर इतना खुश हुए थे कि उन्होंने जोसेफ की तुलना मशहूर धावक उसैन बोल्ट और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल से तक कर दी थी। 

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी अल्जारी जोसेफ की प्रगति से काफी प्रभावित हैं। डेविड वॉर्नर ने साल 2016 को याद करते हुए जोसेफ की तारीफ करते हुए कहा कि हमने उन्हें बिजली की तेजी से गेंदबाज़ी करते देखा है। हमे नहीं पता था कि वह कहां से आए हैं। उसके बाद से उन्हें विकसित होते देखना अच्छा है।

वेस्टइंडीज को है जोसेफ की जरूरत: डेविड वॉर्नर का मानना है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज को अल्जारी जोसेफ जैसे यंग टैलेंट की जरूरत है। उन्होंने आईपीएल का एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि वह एक शानदार गेंदाबाज़ हैं। उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। मैंने उन्हें आईपीएल में फेस किया था, तब उन्होंने हमारे खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट को यही चाहिए, उन्हें तेज गति से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि अल्जारी जोसेफ ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 22 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने कुल 62 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के लिए 54 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले भी खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में जोसेफ ने 87 और टी-20 में 16 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सभी की निगाहें रहेंगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें