अंबाती रायडू ने खेली 27 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी, एमएस धोनी के 9 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Sat, May 01 2021 22:00 IST
Image Source: BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने शनिवार (1 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रायडू ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी कर ली।

इस तूफानी पारी के दौरान रायडू ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। 

चेन्नई के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 2014 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। 

रायडू की इस शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उनके अलावा मोइन अली ने 58 रन और ओपनर फाफ प्लेसिस ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें