VIDEO : आंद्रे रसल ने डुबोई टीम की नैय्या, लास्ट बॉल पर बाउंड्री पर किया 'Blunder'

Updated: Wed, Nov 24 2021 18:24 IST
Image Source: Google

अबू धाबी टी-10 लीग 2021 के छठे मुकाबले में अबू धाबी की टीम ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 4 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। हालांकि, ये मैच एक समय डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम भी जीत सकती थी लेकिन आंद्रे रसल की गलती उनकी टीम की लुटिया डूबो गई।

इस मैच में अबू धाबी की टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी और मामला आखिरी बॉल पर पांच रन तक पहुंच गया। इस दौरान डेनियल ब्रिग्स ने आखिरी गेंद पर लंबा शॉट लगाया और गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसल ने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से पहले ही अंदर फेंक दिया।

पहली बार देखने पर लगा कि रसल ने बाउंड्री बचाकर अपनी टीम को जीता दिया हो लेकिन जब टीवी रिप्ले देखा गया तो उसमें साफ देखा जा सकता था कि जब गेंद उनके हाथों में थी तब उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू रहा था और अंपायर ने उसको 6 रन करार दे दिया।

यही कारण था कि आंद्रे रसल पहले बल्ले से 0 पर आउट हो गए और फिर फील्डिंग के दौरान जब हीरो बनने का मौका आया तो वो अपनी टीम की लुटिया डूबो गए और उनकी टीम एक तरह से जीता हुआ मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें