आंद्रे रसेल ने बनाया गजब World Record, T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Feb 03 2025 16:08 IST
Image Source: AFP

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल(Andre Russell) ने शनिवार (1 फरवरी) को इंटरनेशनल लीग टी-20 के 27वें मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। गल्फ जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रसेल सिर्फ 6 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना पाए।

इस छोटी सी पारी के दौरान रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। रसेल ने गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 9000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  

5321 गेंदों में 9000 रन पूरे कर रसेल ने यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 5915 गेंद खेली थी। 5985 गेंद के साथ एबी डी विलियर्स तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

टी-20 में सबसे तेज 9000 रन (गेंदों के हिसाब से)

आंद्रे रसेल- 5321

ग्लेन मैक्सवेल- 5915

एबी डी विलियर्स- 5985

कीरोन पोलार्ड- 5988

क्रिस गेल- 6007

एलेक्स हेल्स- 6175

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रसेल 25वें नंबर पर हैं। बतौर वेस्टइंडीज क्रिकेटर इस आंकड़े तक उनसे पहले क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड की पहुंच पाए थे। 

गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रेसल छठे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 537 मैच की 475 पारियों में 466 विकेट लिए हैं। रसेल दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने के साथ-साथ 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि रसेल अब इंटरनेशनल लीग टी-20 में नाइट राइडर्स का सफर खत्म हो गया है और अब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें