आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 2000 रन किए पूरे

Updated: Sun, May 15 2022 09:18 IST
Image Source: BCCI

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शनिवार (14 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली 54 रनों की बड़ी जीत में अहम रोल निभाया। गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाने के साथ-साथ रसेल ने 28 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 49 रनों की तूफानी पारी खेली।

रसेल ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। वह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रसेल सिर्फ 1120 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

रसेल ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1211 गेंदों में अपने 2000 आईपीएल रन पूरे किए थे। 

इस सीजन रसेल ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है। बल्लेबाजी में 11 पारियों में 330 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 17 विकेट चटकाए हैं। कोलकाता के लिए फिलहाल इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही कोलकाता पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें