आंद्रे रसेल ने कुछ घंटों मे 2 देश मे खेले 2 अलग-अलग T20 मैच में, लेकिन दोनों में हुए फ्लॉप

Updated: Mon, Feb 03 2025 15:47 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) सोमवार (3 फरवरी) को खुलना टाइर्ग्स के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के मुकाबले में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलने उतरे। हालांकि रसेल इस मुकाबले में फ्लॉप रहे औऱ 9 गेंदों में 4 रन ही बना पाए। 

बता दें कि एक दूसरे देश में 17 घंटे 30 मिनट के अंदर रसेल का यह दूसरा टी-20 मुकाबला था। रसेल 2 फरवरी (रविवार) को भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे दुबई कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे थे। 

रसेल इस मुकाबले में बल्लेबाजी में पहली गेंद पर ही आउट हुए, लेकिन गेंदबाजी करने नहीं उतरे। अबू धाबी नाइट राइडर्स का यह आखिरी लीग स्टेज मैच था औऱ टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। 

इंटरनेशनल लीग टी-20 के इस मुकाबले में ऑलराउंडर दसनु शनाका दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। शनाका ने भी रविवार को कुछ घंटों के अंदर ही दो मुकाबले खेले, दो अलग-अलग देशों में और दो अलग-अलग फॉर्मेट में भी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शनाका 2 फरवरी की सुबह कोलंबो में श्रीलंका की फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेले और शानदार शतक जड़कर अपनी टीम की हार टाली। वहीं रात मे वह दुबई के लिए खेलने उतरे और उन्होंने 12 गेंदों मं 34 रन की तूफानी पारी खेली, जो टीम की जीत में अहम साबित हुए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें