इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 4 साल बाद हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

Updated: Sun, Dec 10 2023 10:48 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्डे को भी पहली बार टीम में मौका मिला है। इसके अलावा जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स की भी वापसी हुई है।

शेरफेन रदरफोर्ड को भी सिलेक्टर्स ने मौका दिया है, जिन्होंने पिछले करीब 4 साल से कोई टी-20 इंटरनेशऩल मैच नहीं खेला। वनडे टीम के कप्तान शाई होप को इस फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाया गया है। 

12 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

वेस्टइंडीज के सिलेक्टर डेसमंड हेन्स ने कहा, “ वेस्टइंडीज की 2023 में अपने घर में यह फाइनल टी-20 सीरीज है। हमने एक ऐसी टीम चुनी है जो हमें लगता है कि हमें उस टूर्नामेंट में सफलता का सबसे अच्छा मौका देगी। हम टूर्नामेंट से पहले मूल्यांकन करना जारी रखेंगे।"

बता दें कि 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में खेला जाना है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: Live Score

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें