VIDEO: पापा के नक्शेकदम पर चल रहा है बेटा, फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने अंडर-19 डेब्यू पर लगाया शतक

Updated: Sat, Jun 29 2024 12:32 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा रॉकी फ्लिंटॉफ भी अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए नजर आ रहा है। रॉकी ने इंग्लैंड के लिए अपने अंडर-19 डेब्यू पर शतक लगाकर एकदम से लाइमलाइट लूट ली है। रॉकी की 106 रन की पारी के चलते इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने 288 रनों का पीछा करते हुए यंग लॉयन्स इनविटेशनल इलेवन को लॉफबोरो में दो विकेट से हरा दिया।

16 वर्षीय रॉकी ने 111 गेंदों में खेली गई अपनी 106 रनों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स भी लगाए जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। उनकी ये पारी तब आई जब उनकी टीम ने पहले पांच ओवर में ही अपने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया था और 52 के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद फ्लिंटॉफ और चार्ली एलिसन ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की, जिससे अंडर-19 टीम को मैच में वापसी करने में मदद मिली। जब तक एलिसन 56 रन बनाकर आउट हुए तब तक टीम का स्कोर 133-5 पर पहुंच गया था। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने पारी को आगे बढ़ाते हुए एक छोर को संभाले रखा और जब वो शतक बनाकर आउट हुए तब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 14 रन की जरूरत थी। इस औपचारिकता को हैरी मूर (नाबाद 45 रन) और तज़ीम अली ने पूरा कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

रॉकी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। इस वार्मअप मैच में शतक लगाने वाले रॉकी पहले वनडे में तो कुछ खास नहीं कर पाए और 21 गेंदों में 22 रन ही बना पाए। उनके अलावा बाकी बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे श्रीलंका की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को 65 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा मैच 1 जुलाई को और 3 जुलाई को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें