IPL 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स 38 साल के इस पूर्व क्रिकेटर को बना सकती है नया हेड कोच

Updated: Mon, Oct 14 2019 14:56 IST
Twitter

14 अक्टूबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैकडॉनल्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच बन सकते हैं। खबरों के अनुसार इसे लेकर फ्रेंचाइजी के संपर्क में हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेलने वाले 38 साल के मैकडॉनल्ड का ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बतौर कोच प्रदर्शन शानदार रहा है। कोच की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने विक्टोरिया की टीम को शेफील्ड शील्ड का खिताब जिताया था। इसके अलावा उनके कोच रहते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने बिग बैश लीग 2018-19 जीता। 

वह पैडी अपटन की जगह लेंगे जिन्होंने आईपीएल 2019 के लिए टीम का हेड कोच बनाया गया था। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें हटाने का मन बना लिया है। राजस्थान जल्द ही टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर सकती है। क्योंकि 18 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। 

बता दें कि मैकडॉनल्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 11 मैच खेले और 123 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी हासिल किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें