सिर्फ 25 रन बनाकर Angelo Mathews रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड
श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 18 सितंबर, बुधवार से गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के पास पूर्व महान क्रिकेटर महेला जयवर्धने का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
सिर्फ 25 रन बनाकर मैथ्यूज के नाम होगा ये महारिकॉर्ड
मौजूदा समय में एंजेलो मैथ्यूज टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के सामने 13 टेस्ट की 24 पारियों में 50.20 की औसत से 1004 रन बनाए हैं। यहां से वो अब सिर्फ 25 रन बनाकर इस लिस्ट में महेला जयवर्धने को पछाड़कर बतौर श्रीलंका खिलाड़ी नंबर-1 बन जाएंगे।
गौरतलब है कि महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 13 मैचों की 22 इनिंग में 48.95 की औसत से 1028 रन जोड़े हैं। ये भी जान लीजिए कि महेला जयवर्धने टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-2 पर मौजूद हैं।
उन्होंने 149 टेस्ट की 252 पारियों में 11814 रन बनाए हैं। वहीं एंजेलो मैथ्यूज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 112 टेस्ट की 199 पारियों में 7766 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर 134 मैचों की 233 इनिंग में 12400 रन के साथ कुमार संगाकारा मौजूद हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें
श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नायके।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूज़ीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम (उप-कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।