दूसरे टी- 20 को रद्द करने के पीछे का रहस्यमयी खुलासा, गुस्साए धोनी ने की बीसीसीआई से शिकायत

Updated: Mon, Sep 05 2016 19:45 IST

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आपको याद हो अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी- 20 में टॉस होने के बाद भी मैच काफी देरी से शुरु हुई थी. जिसके बाद मैच में बारिश हुई और मैच को रद्द करना पड़ा। धोनी के बारे में अहम खुलासा: क्या खत्म हो रहा है धोनी का मैच "फिनिशिंग टच"

ऐसे में धोनी एंड कपंनी अमेरिका से वापिस आने के बाद कप्तान धोनी ने दूसरे टी- 20 में हुए इस तरह की देरी क लिए बीसीसीआई से इसकी शिकायत की है। धोनी  ने प्रोडक्शन हाऊस के द्वारा किया गया ये बड़ी गलती थी जिसके कारण मैच को टेक्निकल दिक्कत के कारण मैच को देरी से शुरु करना पड़ा था। BREAKING: धोनी पर लगा था अपराधिक मामला, सर्वोच्च न्यायालय ने धोनी के बारे में लिया ये बड़ा फैसला

मीडिया में आई खबर के अनुसार धोनी ने मैच को जल्द शुरु करने के लिए कहा था लेकिन प्रोडक्शन हाऊस ने समय की मांग धोनी से लगातार करता रहा जिसके कारण बाद में भारत को इसका खामियाजा भूगतना पड़ा और मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। झटका: इस मामले में एक बार फिर जो रूट ने किंग कोहली को पछाड़ा

कहा जा रहा है कि यदि मैच समय के मूताबिक शुरु होता तो बेशक मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकलता और हो सकता था कि भारत मैच जीतने में भी सफल हो जाता। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली घटना हुई है जिसमें सैटेलाइट फेलियर के कारण मैच को देरी से शुरु किया गया था। धोनी के अनुसार क्या इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी गलती होने के बाद मैच को देरी से नहीं शुरु किया जा सकता क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है। BREAKING: धोनी की फिल्म को लेकर युवराज सिंह ने जताई निराशा

अब देखना होगा कि बीसीसीआई धोनी के इस शिकायत के बाद क्या कदम उठाती है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें