Anil Kumble का रिएक्शन वायरल, KL Rahul के बोल्ड होते ही कमेंट्री बॉक्स में दिखी मायूसी; VIDEO

Updated: Tue, Nov 25 2025 22:54 IST
Image Source: X

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल के आउट होने के बाद अनिल कुंबले का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सिमोन हार्मर की घातक टर्न पर राहुल बोल्ड हुए और टीम इंडिया मुश्किल में घिरती दिखी। भारत पहले ही बड़ी बढ़त दे चुका था और अब दूसरी पारी की शुरुआत भी लड़खड़ाती नजर आई। हालात ऐसे बन गए कि भारत के पूर्व कप्तान कुंबले की झुंझलाहट कमेंट्री बॉक्स में साफ झलक गई।

मंगलवार(25 नवंबर) को साउथ अफ्रिका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चौथे दिन टीम इंडिया की हालत देखकर अनिल कुंबले भी खुद को रोक नहीं पाए। केएल राहुल के बोल्ड होते ही कमेंट्री बॉक्स में उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चेहरे पर निराशा, माथे पर शिकन और हालात पर नाराजगी सब कुछ कुंबले के भावों में साफ दिखाई दिया। 

दरअसल, राहुल का विकेट बेहद अहम मोड़ पर गिरा। भारत दूसरी पारी में 549 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और सिमोन हार्मर को रफ का पूरा फायदा मिला। 10वें ओवर में हार्मर ने गेंद को हल्का फ्लाइट देकर ऑफ स्टंप से बाहर डाला। राहुल आगे बढ़कर डिफेंस करने आए, लेकिन गेंद रफ से जोरदार टर्न लेकर उनके बैट और पैड के बीच से निकलती हुई सीधे स्टंप्स में जा लगी। राहुल बस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, और भारत की शुरुआत एक बार फिर से लड़खड़ाती दिखी।

VIDEO:

आपको बता दें, साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 पर घोषित की और भारत के सामने 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन बनाए, जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी (49), वियान मुल्डर (35*), रयान रिक्लेटन (35) और एडेन मार्करम (29) ने भी टीम की बढ़त मजबूत की।

भारत की पहली पारी 201 पर सिमट गई थी, जिसमें मार्को यान्सन ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट चटकाए और हार्मर ने 3 विकेट लेकर उनका पूरा साथ दिया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 पर खत्म हुई थी, जहां सेनुरन मुथुसामी (109) और मार्को यान्सन (93) ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 27/2 रन बनाए थे। साई सुदर्शन 2 रन और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे। लेकिन 549 के लक्ष्य और शुरुआती झटकों ने भारत की वापसी की राह को बेहद मुश्किल बना दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें