Annabel Sutherland ने NZ-W के खिलाफ सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए ये कारनामा

Updated: Sat, Dec 21 2024 10:11 IST
Annabel Sutherland Record

Annabel Sutherland Century: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 21 दिसंबर को बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

दरअसल, इस मुकाबले में 23 वर्षीय एन्नाबेल सदरलैंड ने 81 बॉल पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली। उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर डबल रन दौड़कर अपना शतक पूरा किया जिसके साथ ही वो ODI क्रिकेट में नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने लगातार दो वनडे मैचों में सेंचुरी ठोकी हो।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरी ठोकने से पहले एन्नाबेल सदरलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 11 दिसंबर को वाका के मैदान पर 95 बॉल पर 110 रनों जड़ते हुए शतक ठोका था। इतना ही नहीं, सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के बाद सबसे युवा ऑस्ट्रेलियन होते हुए तीन वनडे सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि सदरलैंड अपने देश के लिए अब तक 36 वनडे की 21 इनिंग में 46.13 की औसत से 692 रन जड़ चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का भी कारनामा किया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे की तो मेहमान टीम ने सदरलैंड की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट के तौर पर 292 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 30.1 ओवर तक 5 विकेट खोकर 122 रन बना चुकी है। मेजबान टीम को ये मैच जीतने के लिए 170 रनों की दरकार है, हालांकि ये मैच फिलहाल बारिश के कारण रुका हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें