Rishabh Pant से क्यों घबराती है ऑस्ट्रेलियन टीम? खुद ऋषभ पंत ने ही दे दिया जवाब
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में बेहद खास नज़र आते हैं। आलम ये है कि ऑस्ट्रेलियन टीम भी ऋषभ पंत को काफी हाई रेट करती है। खुद ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी जैसे कि ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी भारतीय विकेटकीपर की एक इंटरव्यू के दौरान काफी तारीफ की थी और उन्होंने कहा था कि काश ऋषभ पंत एक ऑस्ट्रेलियन होते।
अब ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद ऑस्ट्रेलियन टीम उनसे क्यों घबराती है? इसका जवाब देते नज़र आए हैं। दरअसल, ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें पंत ऑस्ट्रेलियन प्लेयर के खुद पर किए गए कमेंट पर रिएक्ट करते दिखे हैं।
ऋषभ पंत ने पूछा गया कि आखिर ऑस्ट्रेलियन टीम में उनका टेरेर क्यों हैं? जिसका जवाब देते हुए वो बोले, 'मेरे पास इसका जवाब नहीं है। अपनी तारीफ थोड़ी कर सकते हैं। मैं अपने मुंह से क्या ही बोलूं। कभी कभार प्रदर्शन ऐसा होता है जो लाइफ टाइम याद रह जाता है। मेरी लाइफ में भी कुछ ऐसे प्रदर्शन हुए हैं। उनमें से एक गाबा मैच में आया था।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब वो हुआ था तब मुझे भी नहीं पता था, लेकिन रोहित भाई वहां थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुझे नहीं पता कि तूने क्या किया है। मैं उन्हें कहा, क्या किया है भईया हम लोग मैच जीते हैं। जब उन्होंने मुझसे कहा था, तुझे कुछ सालों बाद पता चलेगा कि तूने क्या हुआ है। और अब जब मैं जहां जाता हूं और उस प्रदर्शन के बारे में सुनता हूं तो मुझे थोड़ा-थोड़ा समझ आता है।'
आपको बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यादगार गाबा टेस्ट साल 2021 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। ऋषभ ने टीम इंडिया के लिए दूसरी इनिंग में एक छोर संभालकर 138 बॉल पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसके दम पर भारत ने जीत हासिल की थी। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद हारी थी, यही वजह है आज भी कोई ऋषभ पंत की गाबा इनिंग को कोई भूला नहीं पाया है।