वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को मिली जीत, इधर भारत में मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

Updated: Tue, Sep 03 2019 13:56 IST
Twitter

3 सितंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को जीत मिली और हर कोई इस जीत का जश्न मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक और मुसीबत सामने आ गई है।

वेस्ट बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने शमी और उनके भाई के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। वेस्ट बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने शमी को 15 दिन की मोहलत दी है कि वो 15 दिन के अंदर कोर्ट में पेश हो। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की वाइफ ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा और अवैध संबंध को लेकर आरोप लगाया था। 

मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने एक बयान में कहा कि अगर मोहम्मद शमी उनसे माफी मांग लेते हैं तो वो उन्हें माफ कर सकती हैं। हसीन जहां ने कहा कि शादी के पांच साल के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि मोहम्मद शमी का बाहर की लड़कियों के साथ चक्कर है।

शुरूआत में मुझे लगा कि वो सुधर जाएंगे लेकिन उनकी हरकत लगातार बढ़ने लगी तो उन्हें पुलिस और दुनिया के पास जाकर शमी की हरकतों का खुलासा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें