जश्न में डूबा पाकिस्तान, अख्तर से लेकर बाबर आज़म तक हुए अरशद नदीम के दीवाने
पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। अरशद के इस शानदार थ्रो के चलते भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। नदीम की इस शानदार उपलब्धि के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है और पाकिस्तान के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने नदीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
बाबर आज़म से लेकर शोएब अख्तर तक, कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर नदीम की सराहना की। नदीम के चलते, पाकिस्तान ने 1984 के बाद से ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक जीता। बाबर आज़म ने अरशद की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा, '30 साल बाद पाकिस्तान में फिर से गोल्ड मेडल आया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए अरशद नदीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।'
जबकि शोएब अख्तर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप पर बहुत गर्व है अरशद नदीम, जो खुशियां आप ने हमारी उदास क़ौम को दी हैं, इस का कोई कम्पैरिज़न नहीं है।' आइए देखते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने किस तरह से अरशद नदीम को बधाई दी है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। हालांकि, बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण, ये सीरीज़ फिलहाल ख़तरे में है। वास्तव में, महिला वर्ल्ड कप 2024, जिसे मूल रूप से बांग्लादेश में आयोजित करने की योजना थी, भी इसी कारण से संदेह में है।