अर्शदीप की नो बॉल्स पर भड़के बांगड़ और कैफ, बोले- 'उसका रनअप काफी लंबा है...'
न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में 21 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 176/6 का मजबूत स्कोर बनाया और इसके बाद भारत को 155 रनों पर रोककर मैच को 21 रन से जीत लिया। इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (49) और वाशिंगटन सुंदर (50) ने तेज-तर्रार पारियां खेली लेकिन ये पारियां टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।
हालांकि, बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के अलावा भारत की हार के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी कसूरवार ठहराया जा रहा है। अर्शदीप ने अपने तीन ओवर तो अच्छे डाले थे लेकिन आखिरी ओवर में तीन छक्कों समेत कुल 27 रन लुटवाकर वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। अगर आखिरी ओवर में अर्शदीप 27 रन ना लुटाते तो शायद इस मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी। अर्शदीप ने अपने और पारी के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल डाली जिस पर डेरिल मिचेल ने छक्का लगाकर उन पर दबाव बना दिया और इसके बाद लगातार तीन छक्के लगाकर भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया।
अर्शदीप की नो बॉल्स की दिक्कत इस मैच में भी दिखी जिसे लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और मोहम्मद कैफ नाराज दिखे। पहले बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अर्शदीप पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'अर्शदीप आज ज्यादा प्रभावी नहीं थे। वो उन वाइड यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं जो बल्लेबाजों को परेशान करती हैं लेकिन आज, वो ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचने और समझदारी से फैसले लेने की जरूरत है। ये एक यात्रा है। आपकी शुरुआत अच्छी हो सकती है लेकिन ऐसे मैच भी होंगे जहां आपके कौशल का परीक्षण किया जाएगा। ये आप पर निर्भर करता है कि आप खुद पर कितना विश्वास करते हैं और बेसिक्स पर काम करते हैं। यदि वो इन कारकों पर काम करता है, तो वो एक बेहतर गेंदबाज़ के रूप में सामने आ सकता है।”
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं, भारत के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ ने कहा, 'अर्शदीप का रन-अप लंबा है जिसका मतलब है कि उन्हें नो बॉल्स की दिक्कत हो सकती है। वो वहां ऊर्जा भी बर्बाद कर रहा है। तो, उन ओवर-स्टेप्ड नो-बॉल के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है और जैसा कि वो बॉलिंग के दौरान बहुत अधिक साइड बदलता है, कभी राउंड द विकेट और कभी ओवर द विकेट। इसलिए, उन्हें बेसिक्स पर काम करने और थोड़ा आराम करने की जरूरत है। वो अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसका दिन अच्छा नहीं रहा।'