Arshdeep नहीं ले रहे रुकने का नाम! SA के खिलाफ धांसू गेंदबाज़ी कर की Bhuvneshwar Kumar के रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Wed, Dec 10 2025 00:01 IST
Image Source: Google

Arshdeep Singh Equals Bhuvneshwar Kumar Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में पावरप्ले में दो विकेट झटककर भारत के अनुवभी दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के जबरदस्त रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका को झटका देकर माहौल बना दिया। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर ही साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स(14) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवा कर पावरप्ले में दूसरा विकेट चटका दिया।

ये दो विकेट अपने नाम करते ही अर्शदीप के नाम टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में 47 विकेट हो चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है, जो अब तक भारत के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अकेले नंबर वन थे।

भारत के लिए टी20 में पावरप्ले (ओवर 1-6) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़:

  • 47 – अर्शदीप सिंह
  • 47 – भुवनेश्वर कुमार
  • 33 – जसप्रीत बुमराह
  • 21 – अक्षर पटेल
  • 21 – वाशिंगटन सुंदर

यह आंकड़े दिखाते हैं कि कितने कम समय में ही अर्शदीप टी20 में भारत के लिए नई बॉल के साथ कितने अहम गेंदबाज बन चुके हैं।

अब मैच की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोककर पारी की जिम्मेदारी संभाली। जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट हो गई। 

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह के अलावा अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट चटकाए जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें