WATCH: अर्शदीप सिंह की मस्ती कैमरे में कैद, विराट कोहली संग बनाई रील और फिर किया फनी डांस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी मस्ती भरी हरकतों से भी सोशल मीडिया पर छा गए। विराट कोहली के साथ उनकी मज़ेदार रील वायरल हुई और फिर उसका BTS वीडियो भी सामने आया, जिसमें अर्शदीप कोहली को मनाते नजर आए। वीडियो के अंत में अर्शदीप का फनी डांस और साथी खिलाड़ियों की हंसी ने फैन्स का दिल जीत लिया।
शनिवार(6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे के बाद मैदान पर एक मज़ेदार पल कैमरे में कैद हुआ। भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद विराट कोहली संग एक फनी रील शूट की, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।
इस रील में अर्शदीप मज़ाक में विराट को कहते हैं, "पा जी रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे," जिस पर कोहली भी मज़ेदार जवाब देते हुए कहते हैं, "टॉस जीत गए नहीं तो तेरी भी पक्की थी!" इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है।
VIDEO:
इसके बाद इस रील का BTS वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा गया कि अर्शदीप कैसे कोहली को रील बनाने के लिए मना रहे थे। उनके पास कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल भी खड़े थे और पूरा माहौल मस्ती भरा था। रील शूट होने के बाद अर्शदीप के फनी डांस मूव्स देख कुलदीप और जुरेल अपनी हंसी रोक नहीं पाए। वहीं, कुछ देर बाद विराट भी कुछ उसी तरह के डांस मूव्स करते नजर आते हैं।
VIDEO:
मैच की बात करें तो इस निर्णायक वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के 106 रनों की मदद से 270 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 61 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 75 रन जोड़े। वहीं कोहली ने अंत में नाबाद 65 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों को स्टाइल में फिनिश किया।