एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर बनाई अपनी मजबूत पकड़, चौथे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 114/4

Updated: Sun, Jul 02 2023 17:01 IST
Image Source: Google

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन है। वहीं अब उन्हें आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 257 रन की जरुरत है और उनके 6 विकेट शेष है। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी और उन्होंने 370 रन की लीड ले ली थी। 

बारिश के कारण जब तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 130 रन था। उस समय उस्मान ख्वाजा 58(123) और स्टीव स्मिथ 6(24) बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। इन दोनों ने चौथे दिन धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 (132) रन जोड़े। इस साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने ख्वाजा को आउट करते हुए तोड़ा। ख्वाजा ने 187 गेंद में 12 चौको की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ट्रैविस हेड आये। हालांकि थोड़ी देर बाद ही जोश टंग ने स्मिथ को 34(62) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 

स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कैमरून ग्रीन आये। हालांकि कुछ ही देर बाद ब्रॉड ने हेड को 7(16) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जो रुट ने हेड का शानदार कैच पकड़ा। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए एलेक्स कैरी मैदान पर आये। इसके कुछ समय बाद लंच ब्रेक हुआ। वहीं लंच ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74 ओवर में 5 विकेट खोकर 222 रन था और उनकी लीड 313 रन हो गयी थी। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर ग्रीन 15(33) और कैरी 10(22) रन बनाकर खेल रहे थे। 

इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 42 (123) रन जोड़े। इस साझेदारी को ओली रॉबिन्सन ने ग्रीन को आउट करते हुए तोड़ा। ग्रीन ने 67 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल स्टार्क आये। कुछ देर बाद रॉबिन्सन ने कैरी को 21(73) रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर सिमट गयी और उन्हें 370 की लीड मिली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड ने चटकाए। जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े। कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद टी ब्रेक हो गया। 

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड टीम जब दूसरी पारी में खेलने उतरी तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जैक क्रॉली (3) और ओली पोप (3) को जल्दी-जल्दी आउट करते हुए तगड़े झटके दे दिए। इसके कुछ ही देर बाद कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में जो रुट (18) और हैरी ब्रूक (4) को आउट करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट ने स्टंप्स तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन था। डकेट 50(67) और स्टोक्स 29(66) रन बनाकर खेल रहे थे। ये दोनों बल्लेबाज 5वें विकेट के लिए 69* (109) रन जोड़ चुके है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें