Ashes 2023: दूसरी पारी में मार्क वुड का कहर, तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 113/4

Updated: Fri, Jul 21 2023 23:42 IST
Image Source: Google

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 41 ओवर में 4 विकेट खोकर 113 रन है। वो इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 162 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 592 और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे है इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 72 ओवर में 4 विकेट खोकर 372 रन बना लिए थे। तीसरे दिन पूरी इंग्लैंड की टीम 107.4 ओवर में 592 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह इंग्लैंड ने 275 रन की विशाल बढ़त ले ली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाये। उन्होंने 182 गेंद में 189 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो (99*), जो रुट (84), हैरी ब्रूक (61), मोईन अली (54) और कप्तान बेन स्टोक्स ने (51) अर्धशतकीय पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को मिले। वहीं एक विकेट पैट कमिंस लेने में कामयाब रहे। 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका उस्मान ख्वाजा (18) के रूप में लगा। वहीं टी ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 39 रन था। टी ब्रेक के समय डेविड वॉर्नर 17(33) और मार्नस लाबुशेन 4(5) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट मार्क वुड को मिला। ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के स्कोर से 236 रन पीछे है। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 41 ओवर में 4 विकेट खोकर 113 रन बना लिए है और वो इंग्लैंड के स्कोर से 162 रन पीछे है। स्टंप्स के समय लाबुशेन 88 गेंद में 6 चौको की मदद से 44 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मिचेल मार्श 1(27) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क वुड ने लिए। उनके अलावा एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें