Ashes 2023: मोईन अली ने स्टीव स्मिथ की पारी का किया काम तमाम, कर लिया हासिल ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jul 07 2023 22:22 IST
Image Source: Google

एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को आउट करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोईन ने स्मिथ को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए है। वहीं यह स्मिथ का 100वां टेस्ट मैच था जिसे वो यादगार बनाने में सफल नहीं हो पाए। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 28वां ओवर करने आये मोईन ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर डाली जो टप्पा खाने के बाद उछली। वहीं  फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन मिड विकेट पर पिच के पास ही खड़े बेन डकेट ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। ऐसे में स्मिथ की पारी का अंत 2(9) रन के निजी स्कोर पर हो गया। वहीं मोईन ने 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया। मोईन ने 199वां विकेट मार्नस लाबुशेन का लिया था। 

मोईन अली बतौर स्पिनर इंग्लैंड की तरफ से 200 विकेट हासिल करने वाले तीसरे स्पिनर बन गए है। पहले स्थान पर डेरेक अंडरवुड है जिन्होंने 86 टेस्ट मैचों में 25.83 की औसत से 297 विकेट लिए है। वहीं दूसरे स्थान पर ग्रीम स्वान मौजूद है जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 29.96 के औसत की मदद से 255 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता पायी है। 

Also Read: Live Scorecard

लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 60.4 ओवरों में 263 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 118 गेंद में 17 चौको और 4 छक्कों की मदद से 118 रन की शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मार्क वुड ने लिए। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 52.3 ओवरों में 237 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(108) रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकट कप्तान पैट कमिंस ने लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें