Sydney Test Day 2: ट्रैविस हेड की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया का पलटवार, लेकिन इंग्लैंड से अभी 218 रन पीछे

Updated: Mon, Jan 05 2026 12:46 IST
Image Source: AFP

Australia vs England Sydney Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर166 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम इंग्लैंड से अभी भी 218 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया को 57 रन के कुल स्कोर पर जेक वेदरल्ड के रूप में पहला झटका लगा, जिन्होंने 36 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 112 गेंदों में 105 रन की शानदार साझेदारी की। लाबुशेन ने 68 गेंदों में 48 रन बनाए।

हेड 87 गेंदों में 15 चौकों की बदौलत तूफानी 91 रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथ नाइट वॉचमैन माइकल नेसर (1) भी नाबाद पवेलियन लौटे

इंग्लैंड के लिए दोनो विकेट कप्तान बेन स्टोक्स के खाते में गए।

दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 384 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे जो रूट जिन्होंने अपने करियर का रिकॉर्ड 41वां शतक जड़ते हुए 242 गेंदों में 160 रन की शानदार पारी खेली। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 97 गेंदों में 84 रन के धमाकेदार पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी हुई। जैमी स्मिथ ने 46 रन का योगदान दिया और खराब शॉट पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में माइकल नेसर ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट, कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किया।

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें