Ashes 2025-26 Sydney Test: हैरी ब्रूक-जो रूट की शानदार बल्लेबाजी से संभली इंग्लैंड की पारी, लेकिन हुए सिर्फ 45 ओवर का खेल

Updated: Sun, Jan 04 2026 11:59 IST
Image Source: AFP

Australia vs England Sydney Test Day 1 Highlights: हैरी ब्रूक (Harry Brook) औऱ जो रूट (Joe Root) के शानदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (4 जनवरी) को खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। खराब मौसम के चलते पहले दिन सिर्फ 45 ओवर का ही खेल हो सका। जिसके चलते दूसरे दिन का खेल आंधे घंटे पहले शुरू होगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 57 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। बेन डकेट 27 रन, जैक क्रॉली 16 रन और जैकब बेथेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद रूट और ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक चौथे विकेट के लिए 192 गेंदों में 154 रन की साझेदारी हो चुकी है। ब्रूक 92 गेंदों में 78 रन और रूट ने 103 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे।

45वें ओवर के बाद खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया। इसके बाद बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर ने 1-1 विकेट लिया।

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरी। प्लेइंग इलेवन में झाई रिचर्डसन की जगह ऑलराउंडर ब्यू बेवस्टर को मौका मिला। 138 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बिना किसी स्पिनर के उतरी है।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन,स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),कैमरून ग्रीन,ब्यू वेबस्टर,माइकल नेसर,स्कॉट बोलैंड,मिचेल स्टार्क।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट,जैकब बेथेल,जो रूट,हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर),विल जैक्स, ब्रायडन कार्स,मैथ्यू पॉट्स,जोश टंग।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें