Sydney Test: जैकब बेथेल के शतक से चौथे दिन बची इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया की मैच में पकड़ मजबूत
Australia vs England Sydney Test Day 4 Highlights: जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 119 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने पर बेथेल और मैथ्यू पॉट्स नाबाद रहे।
पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही। जैक क्रॉली (1) और जो रूट (6) सस्ते में आउट हुए और बैन डकेट ने 42 रन बनाए। बेथेल ने डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन और हैरी ब्रूक के साथ 115 गेंदों में 102 रन की साझेदारी की।
बेथले ने एक छोर संभाले रखा लेकिन कोई टिककर उनका साथ नहीं दे पाया। बेथेल 232 गेंदों में 142 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने इस दौरान 15 चौके जड़े। बेथले के करियर का यह पहला फर्स्ट क्लास शतक है। 8 विकेट में पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट, स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क-माइकल नेसर ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 567 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड पर 183 रन की अहम बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 166 गेंदों में 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 220 गेंदों में 138 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने 3-3 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट, विल जैक्स और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जिसमें जो रूट ने 242 गेंदों में 160 रन और हैरी ब्रूक ने 97 गेंदों में 84 रन बनाए।