VIDEO : ये झूठ बोल रहा है, इतना कहकर आशीष नेहरा ने छोड़ा इंटरव्यू

Updated: Mon, May 30 2022 21:29 IST
Image Source: Google

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही पांड्या की टीम ने ये भी दिखा दिया कि आपको बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए स्टार खिलाड़ियों की जरूरत नहीं होता है। 

इस टूर्नामेेंट की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उनकी टीम ने अंत में आसानी से प्रतियोगिता जीत ली।ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान पांड्या और हेड कोच आशीष नेहरा एक दूसरे के साथ इंटरव्यू करते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

इस दौरान एक पल ऐसा भी आता है जब आशीष नेहरा पांड्या को कहते हैं कि ये झूठ है और इतना कहकर वो इंटरव्यू छोड़कर चले जाते हैं। पांड्या इस दौरान आशीष के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, 'हमने पहले ही साल में छक्का लगाया है। हम चैंपियन बन गए और इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। लोगों ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है, लेकिन जब से हमने ट्रॉफी जीती है, सब कुछ अच्छा है।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए पांड्या ने कहा, “नेहरा जी वो हैं जो सबसे पहले अभ्यास करने जाते थे। नेहरा जी के लिए अगर 20 मिनट बचे होते तो वो खिलाड़ियों को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए कहते। हमने जिस तरह से खेला, उसका श्रेय उन्हें जाता है क्योंकि उन्होंने सभी को बहुत जोश के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। पांड्या की तारीफ सुनने के बाद नेहरा ने मज़े में कहा कि "ये झूठ बोल रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है"। इतना कहने के बाद नेहरा जी ने थैंक यू कहा और चलते बने।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें