WATCH: आशीष नेहरा के बेटे ने की पापा की नकल, देखकर आप की भी छूट जाएगी हंसी

Updated: Sun, Apr 30 2023 15:17 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में ट्रॉफी जीतने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर गुजरात ने पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर से नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। पिछले दो सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात के लिए हेड कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या का कॉम्बिनेशन काफी काम कर रहा है।

नेहरा का कोचिंग स्टाइल तो पिछले सीजन से ही लाइमलाइट में था और इस सीजन में भी वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार किसी और ने नहीं बल्कि खुद नेहरा के बेटे आरुष ने अपने पापा के कोचिंग स्टाइल की कॉपी की है। आशीष नेहरा के बेटे का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आरुष गुजरात टीम की किट पहने दिख रहे हैं। आरुष से जब उनके पापा के कोचिंग स्टाइल के बारे में पूछा जाता है तो वो उनकी कॉपी करते हुए कहते हैं, "पहले, मुझे एक रिवर्स कैप की जरूरत है, लेकिन नहीं है तो ठीक है। फिर इस तरह पीछे हाथ। फास्ट बॉल, फास्ट बॉल। तेज गेंद फेंको, लेंथ बॉल।" 

Also Read: IPL T20 Points Table

आरुष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर केकेआर के खिलाफ मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने ये मैच आसानी से जीत लिया।ऑलराउंडर विजय शंकर (नाबाद 51) के आतिशी अर्धशतक के चलते पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को शनिवार को ईडन गार्डन में सात विकेट से हराकर आठ मैचों में अपनी छठी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही गुजरात के 12 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें