एशले जाइल्स ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Tue, Jul 06 2021 12:12 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। एशले जाइल्स जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के लिए कई मैचों में अहम योगदान दिया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर तकरीबन ना के बराबर भरोसा जताया है। 

एशले जाइल्स की प्लेइंग इलेवन में केवल 1 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल है। एशले जाइल्स ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ठीक-ठाक भरोसा जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एशले जाइल्स की ऑल टाइम इलेवन में ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 

वहीं टीम इंडिया की दीवार यानी राहुल द्रविड़ को बतौर ओपनर एशले जाइल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। एशले जाइल्स की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को शामिल नहीं किया है। वहीं उन्होंने ए़डम गिलक्रिस्ट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है एशले जाइल्स की ऑल टाइम इलेवन टीम: राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्डस, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, इयान बॉथम, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर) , वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीथरन, एलेन डॉनल्ड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें