सेंचुरियन टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, 17 साल बाद बना यह रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jan 13 2018 21:50 IST

13 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार के पहले सत्र में बेअसर साबित होने वाले भारतीय गेंदबाजों ने रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में आखिरी के दो सत्र में अच्छी वापसी की और मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया। स्कोरकार्ड

एक समय मजबूत स्थिति में दिखने वाली मेजबान टीम ने दिन का अंत 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया है। तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाने वाली इस पिच पर अश्विन हावी रहे। 

भारत के अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड सेंचुरियन टेस्ट मैच के पहले दिन कर दिखाया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अश्विन ने सेंचुरियन टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 31 ओवर की गेंदबाजी की। ऐसा करते ही अश्विन ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने साल 2000 के बाद एशिया के बाहर किसी भी स्पिन भारतीय गेंदबाज के द्वारा किया गया टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा ओवर करने का रिकॉर्ड बना दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि साल 2001 में हरभजन सिंह ने साउथ अफ्रीका में ही पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर टेस्ट मैच के पहले दिन 30 ओवर की गेंदबाजी की थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें