मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद भी अश्विन हुए खुश, कही ये खास बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

17 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बावजूद अपने ओपनर लोकेश राहुल की जमकर तारीफ की है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मुंबई ने बुधवार रात को यहां वानखेड़े स्टेडियम में आठ विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया लेकिन पंजाब की टीम राहुल के शानदार 94 रन के बावजूद पांच विकेट पर 183 रन ही बना सकी। 

अश्विन ने मैच के बाद कहा, "राहुल और फिंच ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण था कि इस मैच को जीत नहीं सके। राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह खुद के खेल को साबित करने में लगे हैं और इस मैच में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन अब हमें भाग्य के सहारे रहना होगा।" 

कप्तान ने राहुल को आउट करने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "हम इस मैच को जीत नहीं सके, वह निराशाजनक है। लेकिन बुमराह ने जिस तरह की गेंदबाजी की वह काफी अच्छी थी। वास्तव में वह डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं और इस मैच में भी उन्होंने उसी तरह का प्रदर्शन किया है।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें