'अरे मेरा नाम क्यों ट्रेंड करा रहे हो?', मांकडिंग देख फैंस को आई अश्विन की याद

Updated: Sun, Sep 25 2022 09:39 IST
Deepti Sharma and R Ashwin

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे में इंग्लिश बैटर चार्लोट डीन को माकंडिंग किया। इस घटना के बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर तेजी से दीप्ति शर्मा का नाम ट्रेंड हुआ, वहीं दूसरी तरफ इंडियन फैंस को पुरूष टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी याद आ गई। आलम यह रहा है कि ट्विटर पर थोड़ी ही देर बाद रविचंद्रन अश्विन भी ट्रेंड करते नज़र आए।

अश्विन ने किया ट्वीट : पुरूष क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आप अश्विन को ट्रेंड क्यों कर रहे हो? आज की रात बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा के बारे में है।' बता दें कि अश्विन मांकडिंग को पहले भी सपोर्ट कर चुके हैं।

ये थी ट्रेंड होने की वज़ह : अगर आप सोच रहे हैं कि इस मामले में अश्विन का नाम कहा से आ गया तो आपको बता दें कि आईपीएल के एक मैच के दौरान पंजाब किंग्स की तरह से गेंदबाज़ी करते हुए अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर को मांकडिंग किया था। इस घटना पर भी काफी बचाव मचा था, लेकिन अश्विन ने यह साफ कर दिया था कि अगर बल्लेबाज़ गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकलकर फायदा उठाना चाहता है तो वह पूरी तरह से गलत है। मैंने जो किया वह नियमों के अनुसार किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

हरमनप्रीत कौर ने किया दीप्ति शर्मा का बचाव : दीप्ति शर्मा की खूब आलोचना हो रही है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी गेंदबाज़ का दिल खोलकर साथ दिया है। हरमन ने मैच के बाद कहा कि हमने कुछ अलग नहीं किया है। यह गेम का हिस्सा है। यहां आपकी जागरूकता दिखती है। मैं अपने खिलाड़ियों के समर्थन में हूं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें